तू ज़हीन है Tu Zaheen Hai Hindi Lyrics – Himanshu Jain - Himanshu Jain ft Manya Pathak Lyrics
Singer | Himanshu Jain ft Manya Pathak |
Music | तू ज़हीन है Tu Zaheen Hai |
Song Writer | Himanshu Jain |
तू ज़हीन है मैं महीम हूँ
तेरा अक्स मैं न जमीन तू
आसमान मे है ज़मीन तू
आवाज मैं मेरा दर्द तू
टूटा जो दिल बोल पिया पिया
लागे ना मेरा दिल बोले जिया जिया
टूटा तुझे मैं करूँ रब से ही इबादत करूँ
सूफियाना ये इश्क़ मैंने किया किया
तेरी अदाएं मुझे कह रही है
मेरे पास तुझको बुलाऊँ
ओ जरा सुन जरा ये
रूत कह रही है
तेरे इश्क़ मे हूँ फना
ओ जाना मैं तो तेरा था
तू एक कभी समझा नहीं
मेरा भी इश्क़ पहला था
तूने कभी क्यूँ समझा नहीं
टूटा जो दिल बोल पिया पिया
लागे ना मेरा दिल बोले जिया जिया
टूटा तुझे मैं करूँ रब से ही इबादत करूँ
सूफियाना ये इश्क़ मैंने किया किया
तू ज़हीन है मैं महीम हूँ
तेरा अक्स मैं न जमीन तू
आसमान मे है ज़मीन तू
आवाज मैं मेरा दर्द तू
तू ज़हीन है मैं महीम हूँ
तेरा अक्स मैं न जमीन तू