किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार Kisi Ki Muskurahaton Pe Ho Nisar Lyrics in hindi

Kisi Ki Muskurahaton Pe Ho Nisar - Mukesh Lyrics

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार Kisi Ki Muskurahaton Pe Ho Nisar Lyrics in hindi
Singer Mukesh
Music Shankar-Jaikishan
Song Writer Shailendra

किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसीका दर्द मिल सके तो ले उधार
किसीके वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है
किसी की ...
(माना अपनी जेब से फ़कीर हैं
फिर भी यारों दिल के हम अमीर हैं ) - (२)
मिटे जो प्यार के लिये वो ज़िन्दगी
जले बहार के लिये वो ज़िन्दगी
किसी को हो न हो हमें तो ऐतबार
जीना इसी का नाम है
(रिश्ता दिल से दिल के ऐतबार का
ज़िन्दा है हमीं से नाम प्यार का ) - (२)
के मर के भी किसी को याद आयेंगे
किसी के आँसुओं में मुस्कुरायेंगे
कहेगा फूल हर कली से बार बार
जीना इसी का नाम है



और नया पुराने