Papa Kehte Hain - Udit Narayan Lyrics
Singer | Udit Narayan |
Music | Anand-Milind |
Song Writer | Majrooh Sultanpuri |
Papa Kehte Hain Lyrics Lyrics in Hindi
पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा
बेटा हमारा ऐसा काम करेगा
मगर ये तो, कोई ना जाने
के मेरी मंज़िल, है कहाँ..
पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा
बेटा हमारा ऐसा काम करेगा
मगर ये तो, कोई ना जाने
के मेरी मंज़िल, है कहाँ ..
पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा
बैठे हैं मिल के, सब यार अपने
सबके दिलों में, अरमां ये है
बैठे हैं मिल के, सब यार अपने
सबके दिलों में, अरमां ये है
वो ज़िन्दगी में, कल क्या बनेगा
हर इक नजर का, सपना ये है..
कोई इंजिनियर का काम करेगा
बिज़नस में कोई अपना नाम करेगा
मगर ये तो, कोई ना जाने
के मेरी मंज़िल, है कहाँ ..
पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा
मेरा तो सपना, है एक चेहरा
देखे जो उसको, झूमे बहार
मेरा तो सपना, है एक चेहरा
देखे जो उसको, झूमे बहार
गालों में खिलती, कलियों का मौसम
आँखों में जादू, होठों में प्यार
बन्दा ये खूबसूरत काम करेगा
दिल की दुनिया में अपना नाम करेगा
मेरी नज़र से देखो तो यारों
कि मेरी मंज़िल है कहाँ
पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा