Tera Zikr Hindi Lyrics

Tera Zikr - Darshan Raval Lyrics

Singer Darshan Raval
Music Sony Music
Song Writer

A.M. Turaz

अभी अभी तो मिले थे
फिर जुदा हो गए
क्या थी मेरी खता
तुम सज़ा हो गए
मुझे खोने के बाद इक दिन
तुम मुझे याद करोगे
फिर देखना मिलने की मुझसे
तुम फरियाद करोगे
मुझे खोने के बाद इक दिन
तुम मुझे याद करोगे
फिर देखना मिलने की मुझसे
तुम फरियाद करोगे
मुलाकातें अधूरी रही
मुकम्मल करूँगा ये वादा रहा
तन्हाइयों से भी मैं तेरी
बातें करूँगा ये वादा रहा
तेरा ज़िक्र जिसमें हुआ ना हो
मेरे पास ऐसा लम्हा ना हो
मैंने जिसमे तुझको माँगा नहीं
मेरे लव पे ऐसी दुआ ना हो
बाखुदा..
मुझे खोने के बाद इक दिन
तुम मुझे याद करोगे
फिर देखना मिलने की मुझसे
तुम फरियाद करोगे
मुझे खोने के बाद इक दिन
तुम मुझे याद करोगे
फिर देखना मिलने की मुझसे
तुम फरियाद करोगे





और नया पुराने