Teri Bhabhi Lyrics in Hindi || तेरी भाभी Teri Bhabhi Lyrics – Coolie No. 1 - Neha Kakkar, Dev Negi Lyrics

तेरी भाभी Teri Bhabhi Lyrics – Coolie No. 1 - Neha Kakkar, Dev Negi Lyrics


 

Singer Neha Kakkar, Dev Negi
Singer Javed-Mohsin
Music Javed-Mohsin
Song Writer Danish Sabri

सब जिधर वो है उधर देख रहे हैं
हम को पब्लिक की नज़र देख रहे
मैं समझ ही गया था
के बात कुछ बड़ी है
गर बात कुछ बड़ी नही तो
कुछ तो गड़बड़ी है
हट जा सामने से
तेरी भाभी खड़ी है
हट जा सामने से
मेरी अखियाँ लड़ी है
अरे हट जा सामने से
तेरी भाभी खड़ी है
हट जा सामने से
मेरी अखियाँ लड़ी है
फीलिंग!
अपनी बाहों में तुझको मैं ले लूँगा
तेरी जुल्फों से डे नाइट खेलूँगा
जो तू रूठेगी तुझको मनाऊंगा
तेरे डॅडी के नखरे उठाऊंगा
जब भी तू देखती है
मेरी जान मुझको हंस के
ऐसा लगे है मुझको
नागिन गयी है डॅस के
हट जा सामने से
ओ भाभी ओ भाभी
ओ भाभी भाभी भाभी
हट जा सामने से
तेरे भैया खड़े हैं
अरे हट जा सामने से
हमरे नैना लड़े हैं
संग ओ इधर मैं हूँ जिधर
देख रहे हैं
हम तो पब्लिक की नज़र देख रहे
मैं समझ ही गयी थी
के बात कुछ बड़ी है
गर बात कुछ बड़ी नही तो
कुछ तो गड़बड़ी है
हमरी भाभी खड़ी है
इनकी अखियाँ लड़ी है
तेरी भाभी
तेरे भैया
ओ भाभी ओ भाभी
ओ भाभी भाभी भाभी हा

Teri Bhabhi Lyrics in Hindi sung by Neha Kakkar and Dev Negi. Music of the song is composed by Javed-Mohsin and written by Danish Sabri. Starring Varun Dhawan, Sara Ali Khan.

और नया पुराने