वहम Veham Hindi Lyrics – Armaan Malik

Veham Hindi - Armaan Malik Lyrics

वहम Veham Lyrics – Armaan Malik
Singer Armaan Malik
Music T-Series
Song Writer

Rashmi Virag

और किसी को दिल में बसाना
हमसे कभी ये होगा नहीं
तुझ बिन धड़कन का चल पाना
ऐसा कभी भी सोचा नहीं
सामने तुम हो और मैं तुमको
छू भी ना पाऊँ पास ना आऊँ
मार दे मुझको जान भी ले ले
मेरे यक़ीन को जीने दे
तू मेरा है ये वहम
रहने दे रहने दे
तू मेरा है ये वहम
रहने दे रहने दे
इश्क़ जो तुमको फिर से हो तो
कहना ना तुम कुछ भी मुझको
ओ इश्क़ जो तुमको फिर से हो तो
कहना ना तुम कुछ भी मुझको
सच सुन के मैं मर जाऊँगा
झूठ से मन को बहलाने दो
साथ बिताये उन लम्हों की
ओ साथ बिताये उन लम्हों की
ख़ुशबू साथ में रहने दे
तू मेरा है ये वहम
रहने दे रहने दे
परछाईं से जुड़ के तुम्हारी
जिस्म ये मेरा साथ चलेगा
आ.. ओ..
परछाईं से जुड़ के तुम्हारी
जिस्म ये मेरा साथ चलेगा
लाख सताएगी तन्हाई
याद से तेरी मन बहलेगा
मरहम सारे साथ तू लेजा
ओ मरहम सारे साथ तू लेजा
दर्द को पास में रहने दे
तू मेरा है ये वहम
रहने दे रहने दे
आ.. आ..



और नया पुराने