Mushkil Bad - Gajendra Verma Lyrics

Singer | Gajendra Verma |
Music | Gajendra Verma |
Song Writer | Gajendra Verma |
तुम, तुम तो बस तुम हो
तुम्हारी कोई बात और है
मैं खींचा चला आता हू
मुझपे ना कोई ज़ोर है
हो तुम, तुम तो बस तुम हो
तुम्हारी कोई बात और है
मैं खींचा चला आता हू
मुझपे ना कोई ज़ोर है
तुझे जहाँ से मैं छुपा लू कहीं
ओ तेरे संग घर बना लू कहीं
अब दिल मेरा कहीं लगता नहीं
ओ तेरे बिन है मुश्किल बड़ी
अब दिल मेरा कहीं लगता नहीं
ओ तेरे बिन है मुश्किल बड़ी
ये शाम हसीन है लेकिन
ये मुझे रास आती नहीं
जो तू दूर बैठी है
क्यूँ मेरे पास आती नहीं
ये शाम हसीन है लेकिन
ये मुझे रास आती नहीं
जो तू दूर बैठी है
क्यूँ मेरे पास आती नहीं
तेरी नज़र से दूर ना हो जौन कहीं
इस भीड़ में ना खो जाऊं कहीं
अब दिल मेरा कहीं लगता नहीं
ओ तेरे बिन है मुश्किल बड़ी
अब दिल मेरा कहीं लगता नहीं
ओ तेरे बिन है मुश्किल बड़ी
हो हो…