Phir Aaoge - Ami Mishra Lyrics
Singer | Ami Mishra |
Music | Ami Mishra |
Song Writer | Kunaal Vermaa |
Phir Aaoge lyrics in Hindi from movie Koi Jaane Na, sung by Ami Mishra. The Song is written by Kunaal Vermaa and music composed By Ami Mishra.
साँस जुड़ा हो जाएगी
आँख ये जब सो जाएगी
आ भी चुप हो जाएगी
फिर आओगे या नही
जिस्म धुआँ हो जाएगा
नाम ज़ुबान खो जाएगा
रूह कहीं खो जाएगी
फिर आओगे या नही
फिर आओगे या नही
फिर आओगे या नही
तुम आओगे या नही
तुम आओगे या नही
कोई मेरे जैसा आशिक़ नही है
तू मेरी मोहब्बत से वाकीफ़ नही है
हो फलक से ये सारे
गिरा डून सितारे मगर वक्त मेरे
मुताबिक नही है
जब दुनिया थम जाएगी
बहती हवा रुक जाएगी
मेरी ज़ुबान खो जाएगी
फिर आओगे या नही
फिर आओगे या नही
फिर आओगे या नही
तुम आओगे या नही
तुम आओगे या नही
हू इंतेज़ार में तेरे मैं रुका
करोगे फ़र्ज़ वो आख़िरी कब अदा
लगा करके सीने से
दो पल रुला दो ज़रा
दर्द रिहा हो जाएगा
मर्ज़ डॉवा हो जाएगा
मौत दुआ हो जाएगी
फिर आओगे या नही
फिर आओगे या नही
तुम आओगे या नही
तुम आओगे या नही