Inaayat - Tanzeel Khan ft Ashi Khanna Lyrics
Singer | Tanzeel Khan ft Ashi Khanna |
Music | Nemo |
Song Writer | Tanzeel Khan |
Inaayat lyrics in Hindi, sung by Tanzeel Khan ft Ashi Khanna. The Song is written by Tanzeel Khan and music composed By Nemo.
Inaayat Lyrics in Hindi
मेरी यह दोनो आँखें
ढूँढे तुझी को ऐसे
जैसे है तुझसे ही अब वास्ता
दूरी ना तेरे मेरे
दरमियाँ यून चाहूं
फिर भी ना जाने क्यूँ है फासला
पर ना मेरी है ज़मीन
ना मेरा आसमान
मैं जौन जहाँ भी
मैं देखूं तुझी को
यह कैसा नशा सा
तू मेरी ही थी
और मेरी ही रहे
मैं जौन जहाँ भी
दुआयं यह माँगूँ
हमेशा ही रोज़ाना
जागा रहा तेरी यादों में मैं
जौन जहाँ वहाँ पऔन तुझे
जुड़ी तुझी से हर ख्वाहिशें
मेरी इनायत तू
जागा रहा तेरी यादों में मैं
जौन जहाँ वहाँ पऔन तुझे
जुड़ी तुझी से हर ख्वाहिशें
मेरी इनायत तू
मेरी इनायत तू
मेरी इनायत तू
मुझमें समाए तू
तेरा मैं हूँ ऐसे
जैसे उन्न बादलों का आसमान
जिन कहानियों में
मौजूदगी ना तेरी
फीकी हर एक वो दास्तान
तू मेरी है राही
सुन मेरी ज़ुबानी
मैं जौन भी
मैं देखूं तुझे को
यह कैसी कहानी
मेरा कुच्छ भी नही था
मैं था यून अकेला
भूला सारे घामों को
जो मेरे जहाँ में तू लाया सवेरा
जागा रहा तेरी यादों में मैं
जौन जहाँ वहाँ पऔन तुझे
जुड़ी तुझी से हर ख्वाहिशें
मेरी इनायत तू
जागा रहा तेरी यादों में मैं
जौन जहाँ वहाँ पऔन तुझे
जुड़ी तुझी से हर ख्वाहिशें
मेरी इनायत तू
मेरी इनायत तू
मेरी इनायत तू
मेरी इनायत तू
मेरी इनायत तू
सर पे चढ़ि है तू
कुच्छ अब यून मेरे
बातें तेरी ग़लत भी
अब सही लगें
कहती है तू ना है कोई पारी मगर
मुझको तो जन्नत तेरा घर लगे