Lehja - Abhi Dutt Lyrics
Singer | Abhi Dutt |
Music | Vikram Montrose |
Song Writer Starring | Azeem Shirazi Jannat Zubair Rahmani, Mr Faisu |
Lehja lyrics in Hindi, sung by Abhi Dutt. The Song is written by Azeem Shirazi and music composed By Vikram Montrose.
Lehja Lyrics in Hindi
तुम आओ तो सही
मिलते रहो यूँ ही
तो शायद मेरी यह
साँस भी चले
यह लब जो खुले
नाम तेरा ही ले
जो तू हो हम-कदम
तो मंज़िले मिले
टूटे बिखरे लफ़्ज़ों में
जो मैने है कहा
सीधा साधा मतलब है
यह होज़ा तू मेरा
आधी आधी बातें
आजा ज़िंदगी ज़रा
वल्लाह
तू लहज़ा इश्क़ जैसा
तू ज़ुबान में मेरे
तू ही उजला सा सवेरा
तू अज़ान में मेरे
तू लहज़ा इश्क़ जैसा
तू ज़ुबान में मेरे
तू ही उजला सा सवेरा
तू अज़ान में मेरे
बचपाना है इश्क़ में अभी
रख मुझे ज़रा संभाल के
मुस्कुरा के तूने बात की
रख दिया है दिल निकल के
टूटे बिखरे लफ़्ज़ों में
जो मैने है कहा
सीधा साधा मतलब है
यह होज़ा तू मेरा
आधी आधी बातें
आजा ज़िंदगी ज़रा
वल्लाह
तू लहज़ा इश्क़ जैसा
तू ज़ुबान में मेरे
तू ही उजला सा सवेरा
तू अज़ान में मेरे
तू लहज़ा इश्क़ जैसा
तू ज़ुबान में मेरे
तू ही उजला सा सवेरा
तू अज़ान में मेरे
तू लहज़ा इश्क़ जैसा
तू ज़ुबान में मेरे
तू ही उजला सा सवेरा
तू अज़ान में मेरे..