Tera Tha Tera Hoon - Arjun Kanungo, Iulia Vantur Lyrics
Singer | Arjun Kanungo, Iulia Vantur |
Music | Arjun Kanungo |
Song Writer | Kunaal Vermaa |
तेरा था मैं तेरा हूँ
तेरा था मैं तेरा हूँ
ना मैं तुझे कह पाया
ना समझ पाई तू
तेरी थी मैं तेरी हूँ
तेरी थी मैं तेरी हूँ
ना मैं तुझे कह पाई
ना समझ पाया तू
हर लम्हा आती रहे
राहों में दूरियाँ
आँखों में दर्द की तरह
आँखों में दर्द की तरह
तेरा चेहरा छुपा छुपा रहा
तेरे जाने के बाद भी
खाली है तेरी वो जगह
खाली है तेरी वो जगह
खाली जिस्म तेरा मेरा रहा
जहाँ थी तस्वीरें तेरी
तेरी थी मैं तेरी हूँ
तेरी थी मैं तेरी हूँ
चाहे तुझसे कभी मैं
कहूँ ना कहूँ
चाहे बदल गया जहाँ
तो क्या हुआ?
तेरे लिए ये दिल मेरा
वो ही रहा
वो जाते जाते मुझे
जो तुमने थे फ़ासले दिए
हैं मैने सारे आज भी
वो संभाल के रखे
मेरे साथ तेरा, मेरे साथ तेरा
बस ख्वाब रहा, बस ख्वाब रहा
तेरे नाम से दिल, तेरे नाम से दिल
आबाद रहा, आबाद रहा
मेरे साथ तेरा बस ख्वाब रहा
तेरे नाम से दिल आबाद रहा
तेरा था मैं तेरा हूँ
तेरा था मैं तेरा हूँ
चाहे तुझसे कभी मैं
कहूँ ना कहूँ
तेरी थी मैं तेरी हूँ
तेरी थी मैं तेरी हूँ
ना मैं तुझे कह पाई
ना समझ पाया तू, यह सच है
जीना मुझे तेरे बिन आ गया
आँखों मैं दर्द की तरह
आँखों में दर्द की तरह
तेरा चेहरा छुपा छुपा रहा
तेरे जाने के बाद भी
मेरी आँखों से देखना
पूछेगा तुझसे आईना
चेहरे का रंग है उड़ा उड़ा
फिर भी ना तक़दीरें लिखी
तेरा था मैं तेरा हूँ
तेरा था मैं तेरा हूँ
चाहे तुझसे कभी मैं
कहूँ ना कहूँ