Teri Yaadein - Stebin Ben Lyrics
Singer | Stebin Ben |
Music | Kumaar |
Song Writer | Sunny Inder |
दिल लगा करके दिल गँवा बैठा,
तुझको अपना मैं बना बैठा,
मुझे रातों को सोने नही देती,
तेरी यादें तेरी यादें,
मुझे रातों को सोने नही देती,
तेरी यादें तेरी यादें,
तेरा असर है तुझपे नज़र है,
तेरा असर है तुझपे नज़र है,
तेरी वजह से ही तो खुद की खबर है,
कभी मैं ना रहा तन्हा,
यही कहता है हर लम्हा,
दूर रह के भी तेरा हूँ,
दूर रह के भी तेरा हूँ,
मुझे रातों को,
मुझे रातों को सोने नही देती,
तेरी यादें तेरी यादें,
मुझे रातों को सोने नही देती,
तेरी यादें तेरी यादें,
मुझे रातों को सोने नही देती,
तेरी यादें तेरी यादें,
मुझे रातों को सोने नही देती,
तेरी यादें तेरी यादें,
हो मैं देखता हूँ आईना,
तू आती है मुझमे नज़र,
तेरे साथ है सारी मंज़िलें,
तेरे साथ है हर इक सफ़र,
तेरे इश्क़ में हूँ मैं बना,
तेरे इश्क़ में हूँ मैं फ़ना,
मेरी धड़कनें तू गर सुने,
तेरा नाम है लेती,
किसी और का,
किसी और का होने नही देती,
तेरी यादें तेरी यादें,
मुझे रातों को सोने नही देती,
तेरी यादें तेरी यादें,
मुझे रातों को सोने नही देती,
तेरी यादें तेरी यादें,
मुझे रातों को सोने नही देती,
तेरी यादें तेरी यादें