Bada Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhavani Lyrics in HIndi

Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani - Lakhbir Singh Lakkha Lyrics

Singer Lakhbir Singh Lakkha
Music Lakhbir Singh Lakkha
Song Writer Guru Ji Ram Lal Sharma,Saral Kavi,Santosh Singh

Bada Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhavani Bhajan Lyrics

|| दोहा ||
दरबार तेरा दरबारों में,
एक ख़ास एहमियत रखता है ।
उसको वैसा मिल जाता है,
जो जैसी नियत रखता है ॥

बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
जहाँ भक्तों की लगी है कतार भवानी

ऊँचे पर्बत भवन निराला
आ के शीश निवावे संसार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

जगमग जगमग ज्योत जगे है
तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी

लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा
गले लाल फूलों के सोहे हार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

सावन महीना मैया झूला झूले
देखो रूप कंजको का धार भवानी
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी

पल में भरती झोली खाली
तेरे खुले दया के भण्डार भवानी
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी

लक्खा को है तेरा सहारा माँ
करदे अपने सरल का बेडा पार भवानी
प्यारा सजा है द्वार भवानी

बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
जहाँ भक्तों की लगी है कतार भवानी



A Small Favor: Enjoy Bada Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhavani Lyrics? Kindly Share for an Extra Boost! If you're fond of Bada Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhavani Lyrics, we kindly request you to share them with others. It'll hardly take a minute of your time, yet it will immensely motivate and empower us. Your support will enable us to consistently deliver lyrics for all the latest songs in a similar fashion. Thank you for your valuable assistance!

और नया पुराने