Chunari Mein Daag - Tony Kakkar, Yohani, Ikka Lyrics
Singer | Tony Kakkar, Yohani, Ikka |
Music | Tony Kakkar |
Song Writer | Tony Kakkar |
चुनरी में लगा दाग सइयां,
जाऊँ मैं घर कैसे,
चुनरी में लगा दाग सइयां,
जाऊँ मैं घर कैसे,
चुनरी में लगा दाग सइयां,
जाऊँ मैं घर कैसे,
चुनरी में लगा दाग सइयां,
जाऊँ मैं घर कैसे,
लांबा घूंघट दाल के,
जोबन जरा संभाल के,
शोर ये कितना करती है,
तेरी पायल रखना उतार के,
चुप चुप के तू चालियो,
नागिन चलती जायस,
चुनरी में लगा दाग सइयां,
जाऊँ मैं घर कैसे,
चुनरी में लगा दाग सइयां,
जाऊँ मैं घर कैसे,
चुनरी में लगा दाग सइयां,
जाऊँ मैं घर कैसे,
चुनरी में लगा दाग सइयां,
जाऊँ मैं घर कैसे,
तेरी चुनरी पे दाग है,
चोली में आग है,
ये 18 का यौवन,
झूलसाने वाले पाप है,
बंदा हूं मैं सही,
थोड़ी नीयत सी खराब है,
हमारे यहां शादी से पहले,
ये सब पाप है,
तितली के पर टिके ना घर पे,
चल ऐसे जैसे फिसले बटर पे,
नगर के लौंडे सब बिगाड दिए तूने,
ठीक ही तो किया क्या ही करते सुधार के,
डगरिया है टूटी संभल के चल,
तेरी जूती ने राखा काई दिलों को मसाला,
शाम को छिछोरे खड़े होते इस रास्ते पे,
छोरी सुन रास्ता अपना बदल,
तेरे दिन का मैं चैन बनूं रात का आराम,
लिखवा ले तू कमरिया पे बेबी मेरा नाम,
वह नखरा गिराओ ये आएगा ना काम,
मुझे अपना मखना आऊंगा तेरे काम बना लो,
आए हैं सखियां क्या कहेंगी,
आए हैं क्या बात करेंगे,
आए हैं बड़ी लाज है आती,
आए हैं बदनाम करेंगे,
आए हैं सखियां क्या कहेंगी,
आए हैं क्या बात करेंगे,
आए हैं बड़ी लाज है आती,
आए हैं बदनाम करेंगे,
तू तितली तितली तितली ली,
बन के चली जो चली जो चली ली,
नहीं देखेंगे तुझको,
बात करेंगे कैसे,
चुनरी में लगा दाग सइयां,
जाऊँ मैं घर कैसे,
चुनरी में लगा दाग सइयां,
जाऊँ मैं घर कैसे,
चुनरी में लगा दाग सइयां,
जाऊँ मैं घर कैसे,
चुनरी में लगा दाग सइयां,
जाऊँ मैं घर कैसे