Main Hoon Tere Liye - Mohammed Irfan Lyrics
Singer | Mohammed Irfan |
Music | Himesh Reshammiya |
Song Writer | Manish Shukla |
तुमसे नज़रे मिली जल उठे सौ दिए,
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए,
जीते है तेरी यादों में हम,
बेकरारी लिए,
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए,
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए
कई बार दिल की बातें,
लिखी दीवारों पर,
कई बार काटी रातें,
इश्क़ की मज़ारों पर,
दिल की बातें तूने जानी,
इशारों इशारों में,
सूनी सूनी दिल की राहें,
बदली बहारों में,
खोए है तेरे ख्वाबों में हम,
इक खुमारी लिए,
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए,
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए,
कई बार लिखा तेरा,
नाम इन फिजाओं में,
बार बार माँगा तुझको,
मैने फिर दुआओं में,
मेरी इस तड़प को समझा,
बहती हवाओं ने,
तेरी आँखें देखे सब जो,
ख्वाब सब सज़ाउँ में,
बीते यूँ तेरी बाहों में पल,
इश्क़दारी लिए,
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए,
तू है मेरे लिए मैं हूँ तेरे लिए
A Small Favor: Enjoy Main Hoon Tere Liye Lyrics? Kindly Share for an Extra Boost!
If you're fond of Main Hoon Tere Liye Lyrics, we kindly request you to share them with others. It'll hardly take a minute of your time, yet it will immensely motivate and empower us. Your support will enable us to consistently deliver lyrics for all the latest songs in a similar fashion. Thank you for your valuable assistance!